वरिष्ठ नागरिक
- सामान्यतः सेवानिवृत लोगों को, और वयोवृद्ध जन को वरिष्ठ नागरिक का दर्जा दिया गया है.।
- जो व्यक्ति 60 वर्ष की आयु या उससे उपर का है. वह कानूनी रूप से वरिष्ठ नागरिक है।
- जिन्होंने जीवन भर अपने कार्यों से अपने परिवार एवम् समाज की अलग-अलग तरीकों से सेवा की है।
- सेवानिवृत होने के बाद एक बुज़ुर्ग व्यक्ति का महत्व कम नहीं हो जाता है।
- सच कहें तो सारे जीवन के अनुभव ने उन्हें और भी परिपक्व बना देते हैं।
इस अनुभव ने वरिष्ठ नागरिकों का महत्व(Importance of senior citizens) परिवार और समाज के लिये और भी अधिक कर दिया है।
Importance of Senior Citizens- वरिष्ठ नागरिकों का महत्व
- पारिवारिक परिवेश में देखें तो बुज़ुर्ग यानि घर के बड़े या बड़े-बूढ़े और बुज़ुर्ग परिवार का आधार होते हैं।
- जिस प्रकार एक वृक्ष की गहरी जड़ें उसके मजबूती से खड़े रहने का आधार हैं।
- जैसे एक गहरी और मजबूत नींव इस बात का भरोसा देती है, कि उस पर एक गगनचुम्बी इमारत बनेगी ।
- उसी तरह एक परिवार की मजबूती, एकता, और मुशकिल परिस्थितियों में सहजता से बने रहने में घर के बुज़ुर्गों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
- भले ही शारीरिक क्षमतायें क्षीण हो गयी हों, परन्तु जीवन का सघन अनुभव, समय और जीवन के अनुभवों के साथ परिपक्व होने वाला मानसिक सन्तुलन, एवम् धैर्य. उन्हें एक परिवार का आदर्श संरक्षक बनाते हैं ।
- घर के बड़े परिवार के सदस्यों को सही मार्गदर्शन देते हैं।
- एवम् अपने अनुभव के आधार पर बच्चों को सही-गलत में अन्तर बताते हैं ।
- भिन्न-भिन्न स्वभाव के सदस्यों को साथ ले कर परिवार को एक धागे में पिरोकर रखने का कार्य करते हैं ।
- जिन परिवारों में भी बुज़ुर्गों का उचित सम्मान होता है, वहाँ अनुशासन भी स्वाभाविक रूप से देखने को मिलता है।
- बुज़ुर्गों का होना एक परिवार के लिए तो बहुत महत्वपूर्ण होता ही है।
- साथ ही समाज, उनके कार्यक्षेत्र, एवम् एक राष्ट्र के लिए उनके अनुभव, एवम् उत्कृष्ट योगदान के कारण बहुत महत्व होता है।
वरिष्ठ नागरिक सम्मान
वरिष्ठ नागरिक और उनका महत्व (SENIOR CITIZEN- IMPORTANCE)
- समय-समय पर जीवन भर के योगदान के लिये विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी एवम् ग़ैर सरकारी संस्थायें सम्मान समारोह आयोजित करते हैं।
- जैसे वयोश्रेष्ठ सम्मान हर वर्ष दिए जाते हैं यह सम्मान तेरह अलग-अलग श्रेणियों में दिय जाते हैं। जिसका वितरण स्वयं भारत के राष्ट्रपति अपने हाथों से करते हैं।
- बुज़ुर्गों के सम्मान में ही इंटरनेशनल डे ऑफ ओल्डर पर्सन्स यानि अंतराष्ट्रीय वयोवृद्ध दिवस हर साल 1 अक्टूबर को मनाया जाता है।
- इसके अलावा वर्ल्ड सीनियर सिटिज़न डे यानि वैश्विक वरिष्ठ नागरिक दिवस हर वर्ष 21 अगस्त को मनाया जाता है।
- ये सम्मान तो केवल आभार व्यक्त करने के तरीके हैं|
- वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा किये गये सराहनीय योगदान के लिये। किन्तु अपने जीवन के इस संध्याकाल में आज हमारे बुज़ुर्गों को इससे से भी ज़्यादा ज़रूरत है, हमारे प्यार, सहयोग, और हमारे समय की।
सम्बंधित लेख: वरिष्ठ नागरिक- वस्तु स्थिति