वरिष्ठ नागरिकों को सुविधायें: भारतीय रेलवे

Facilities to Senior Citizens by Indian Railway

भारतीय रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को बहुत सारी सुविधायें एवम्‌ वरीयतायें दी हुई हैं। इस लोकोपकारी पहल ने वरिष्ठ जन को न्यूनतम किराये पर यात्रा करने की सुविधा प्रदान की है जिससे वरिष्ठ नागरिक मुख्यतः जो लोग सेवानिवृत हो चुके हैं उन्हें आर्थिक रूप से थोड़ी राहत मिले। इसके अलावा भी भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान रखते हुए उनकी लिए ने बहुत सारी सुविधायें प्रदान की हैं।

Facilities by Indian Railway to senior citizens-भारतीय रेलवे द्वारा सुविधायें: वरिष्ठ नागरिकों के लिए

Facilities by Indian Railway to senior citizens-भारतीय रेलवे द्वारा सुविधायें: वरिष्ठ नागरिकों के लिए

भारतीय रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों/सीनियर सिटिज़न के लिये रियायत:

Concession for senior citizens by Indian Railways

  • भारतीय रेलेवे वरिष्ठ नागरिकों को ह्रर श्रेणी के किराये में छूट देता है ।
  • रेलवे मेल / एक्स्प्रेस / राजधानी / शताब्दी / जन शताब्दी / दूरन्तो वर्ग की गाड़ियों में छूट देता है।
  • जिसके लिए पुरुषों की न्यूनतम आयु 60 वर्ष और महिलाओं की न्यूनतम आयु 58 वर्ष तय है।
  • पुरुषों के लिए यह छूट 40% एवम्‌ औरतों के लिए 50% है।
  • यह 40% से 50% की छूट सामान्य टिकट पर भी उपलब्ध है ।(केवल टिकट खिड़की पर)

वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुविधाजनक आरक्षण प्रणाली

  • रेलवे का कमप्यूटरीकृत आरक्षण सिस्टम (PRS) स्वतः ही ये सुनिश्चित करता है कि वरिष्ठ नागरिकों एवम्‌ महिलाओं को उनकी सुविधा के लिए निचली सीट दी जायें भले ही उन्होनें सीट के स्थान का विकल्प न चुना हो
  • सभी गाड़ियों में जिनमें सोने के लिए आरक्षण की सुविधा हो उनमें स्लीपर के डब्बों में 6 निचली सीटें, वातानुकूलित यान 2-टायर एवम्‌ वातानुकूलित यान 3-टायर में 3 निचली सीटें वरिष्ठ नागरिकों, 45 वर्ष से अधिक की महिलाओं, एवम्‌ गर्भवती महिलाओं के लिए कोटे में रखी जाती हैं।
  • राजधानी, दूरन्तो, एवम्‌ पूर्णतयः वातानुकूलित गाड़ियों में यह कोटा हर डब्बे में चार सीटों का होता है।

भारतीय रेलवे द्वारा प्र्दत्त अन्य सुविधायें

Other Facilities by Indian Railway

  • रेलवे स्टेशनों पर व्हील चेयर होने के भी निर्देश हैं। अभी यह सुविधा किराये पर उपलब्ध है। इतना ही नहीं ज़ोनल रेलवे को यह आग्रह किया गया है कि वरिष्ठ जन, एवम्‌ दिव्यांगों के लिये मुफ्त बैट्री चलित वाहनों की सुविधा हो। यात्री आइ. आर.सी.टी.सी की वेबसाइट www.irctc.co.in पर ई-व्हील चेयर बुक करा सकते हैं।
  • वरिष्ठ नागरिकों एवम्‌ दिव्याँग जन की सुविधा और मदद के लिये भारतीय रेलवे ने बड़े स्टेशनों पर “यात्री मित्र सेवा” भी शुरु की है जो व्हील चेयर एवम्‌ कुली सेवायें देने में मदद करती है।
  • गाड़ी के स्टेशन से छूटने के बाद भी अगर कोई निचली सीट खाली हो तो गाड़ी में उपस्थित टी.टी. को यह अधिकार है कि वह वरिष्ठ नागरिक या दिव्याँग व्यक्ति को वह खाली निचली सीट आवश्यक कागज़ी कार्यवाही के बाद दे सकते है।
  • बहुत सारे स्टेशनों पर वरिष्ठ नागरिकों, एवम्‌ दिव्याँग व्यक्तियों के लिए अलग से खिड़की हैं।

सीनियर सिटिज़न छूट लेने आसान तरीका: आरक्षित श्रेणी में:

  •  सीनियर सिटिज़न यानि 60 वर्ष और उससे उपर के पुरुष एवम्‌ 58 वर्ष और उससे उपर की महिलायें रेलवे टिकट खिड़की एवम्‌ रेलवे की वेबसाइट www.irctc.co.in दोनो पर उपलब्ध है। टिकट बुकिंग के समय आपको कोई प्रमाण दिखाने की आवशयकता नहीं होती। जब आप ऑनलाइन टिकत बुक करते हैं तो उम्र के स्थान में अपनी सही उम्र भरकर एवम्‌ वरिष्ठ नागरिक रियायत का विकल्प चुनकर आप रियायत का लाभ ले सकते हैं । जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।
Facilities by Indian Railway to senior citizens-भारतीय रेलवे द्वारा सुविधायें: वरिष्ठ नागरिकों के लिए

Facilities by Indian Railway to senior citizens-भारतीय रेलवे द्वारा सुविधायें: वरिष्ठ नागरिकों के लिए

यात्रा के समय आपको अपनी उम्र का प्रमाण साथ लेकर चलना होगा जो कि टिकट निरीक्षक के आग्रह पर आपको दिखाना होगा ।

वरिष्ठ नागरिक जो रियायत को स्वेच्छा से छोड़ना चाहें:

जो वरिष्ठ नागरिक इस छूट के योग्य होते हुए भी अपनी रियायत को छोड़ना चाहें छोड़ सकते हैं
रियायत के विकल्प में से कोई एक चुनकर वह इस रियायत का लाभ उठा सकते हैं,
50% रियायत छोड़ सकते हैं, या पूरी रियायत देश हित में छोड़कर बिना छूट टिकट ले सकते हैं।

Facilities by Indian Railway to senior citizens-भारतीय रेलवे द्वारा सुविधायें: वरिष्ठ नागरिकों के लिए

Facilities by Indian Railway to senior citizens-भारतीय रेलवे द्वारा सुविधायें: वरिष्ठ नागरिकों के लिए

सम्बंधित साधन:

1.  Indian Railways: indianrailways.gov.in

2. IRCTC: contents.irctc.co.in 

वरिष्ठ नागरिकों का महत्व

वरिष्ठ नागरिक: वस्तु स्थिति

वय वंदना योजना-coming soon