ज़माना बदल गया है, ज़िंदगी बदल गयी है। मगर जैसा कि इस फिल्म में सुखद अंत के तौर पर जो दिखाया गया है कि पात्र ने एक बेहतरीन किताब लिखी जो बेस्ट सेल्लर सिध्द हुई। अक्सर सच्चाई में ऐसा नहीं होता और असल ज़िंदगी सिर्फ सिनेमा के 3 घंटो में नहींं जी ली जाती।

पर यह बात ज़रूर है कि  बदलाव तो नियत है। आज अगर आप जवान हैं। तो याद रखिए की आप की भी उम्र बढ़ रही है। और यकीनन आप भी वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में आयेंगे। तो  बेहतर है, अपने जीवन की आर्थिक सुरक्षा के लिये गम्भीर हो जायें और योजना बनायें। अगर कुछ समझ नहींं आ रहा तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

पेंशन योजनाओं की सामयिकता|Relevance Of Pension Schemes

समय के साथ हर चीज़ बदलती है। आज संयुक्त परिवारों का चलन खत्म हो चला है। सरकारी विभागों मे भी पेंशन समाप्त होती जा रही है। जीवन शैली में परिवर्तन के चलते व्यक्तिवादी दृष्टिकोण और मानव की आकांक्षाएं बढ़ी हैं। बढ़ती स्वास्थ्य सुविधाओं ने जीवन की  प्रत्याशा(life expectancy) को भी बढ़ाया हैैै।

मगर ऐसे समय में वे माता पिता जिन्होंने अपने जीवन की सारी पूंजी अपनी संतान को पढ़ाने में, उस पर ही खर्च कर दी। वह जब यह सोचते हैं कि, अब बुढ़ापे में उनकी संतान उनका सहारा होगी। तब उपरोक्त कुछ कारणों से या कभी कुछ और विशेष परिस्थितियों की वजह से उन्हें निराशा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बुज़ुर्गों को गरीबी या आर्थिक अनिश्चितता में जीवन यापन करने की मुश्किल संभावनाओं का सामना करना पड़ता है।

PENSION SCHEMES | पेंशन योजनायें और वरिष्ठ नागरिक

PENSION SCHEMES | पेंशन योजनायें और वरिष्ठ नागरिक | photo by pexels

पेंशन योजनाओं के प्रति जागरूकता | Awareness Towards Pension Schemes

अभी तो जनसंख्या के अनुपात के अनुसार भारत एक युवा देश है। परन्तु समय के साथ उम्र तो बढ़ती ही जायेगी। आँकड़ों की बात करें तो आज हर बारहवें भारतीय की तुलना में सन्‌ 2050 तक हर पांचवाँ भारतीय वृध्द होगा। जो अनुपात के मामले में आज के विकसित देशों के बराबर ही है। भारत में, 2050 तक बुजुर्गों की आबादी 30 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।  इसलिए, यह आवश्यक हो जाता है कि भारत में अपरिपक्व पेंशन मार्केट का विकास शुरु किया जाये और लोगों को पेंशन योजनाओं/Pension Schemes के लिए ज़्यादा से ज़्यादा जागरूक किया जाये।इसके लिए भारत सरकार की वरिष्ठ नागरिकों के लिए  कई योजनाएँ हैं।

हमारा ध्येय है कि, हम आपको ऐसी योजनाओं/Pension Schemes के बारे में जागरूक करते रहें। जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार चुनाव करके अपने आगे आने वाले जीवन को योजनापूर्ण तरीके से आर्थिक आत्मनिर्भर बना सकें।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना|SCSS

  • यह एक सरकार समर्थित बचत योजना है।
  • जो 60 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय निवासियों को दिया जाता है।
  • पांच साल में जमा राशि परिपक्व हो जाती हैैै।
  • तीन साल की अतिरिक्त अवधि के लिए एक बार बढ़ाई जा सकती है।
  • एक सार्वजनिक / निजी बैंक या भारतीय डाकघर के माध्यम से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • जनवरी से मार्च 2019 के लिए ब्याज दर 8.6 प्रतिशत निर्धारित की गई है
  • हर तिमाही में सरकार द्वारा समीक्षा की जाती है।
  • उपार्जित ब्याज चक्रवृद्धि है।
  • इस योजना के माध्यम से न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।
  • इस योजना के तहत किए गए निवेश कर छूट के लिए पात्र हैं।
  • यदि किसी कारण से, आप स्कीम के परिपक्व होने से पहले धन वापस लेना चाहते हैं, तो दो वर्ष से पहले निकासी पर जमा राशि पर जुर्माने के रूप मे 1.5% की कटौती और दो साल के बाद जमा राशि पर जुर्माने के रूप मे 1 प्रतिशत की कटौती होगी।
  • यदि आप इस योजना के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं, तो पंजीकरण फॉर्म यहां से डाउनलोड किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना|PMVVY

  • इस योजना का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा किया जाता है।
  • इस योजना मेें लाभार्थी को जमा राशि पर प्रति वर्ष 8 प्रतिशत प्रतिफल/ब्याज का आश्वासन दिया जाता है।
  • ‘पेंशन’, या रिटर्न 10 साल की अवधि के लिए देय होगा और लाभार्थी के पास भुगतान का कार्यकाल चुनने का विकल्प होगा।
  • कोई भी 30 मार्च 2020 तक इसकी सदस्यता ले सकता है।
  • इस योजना के तहत उस राशि पर एक कैप है जिसे निवेश किया जा सकता है, एक व्यक्ति 15 लाख रुपये और न्यूनतम 1,000 रुपये तक का निवेश कर सकता है।
  • इस योजना के बारे में अधिक विवरण यहां पाया जा सकता है।PMVVY

नेशनल पेंशन स्कीम|NPS 

नेशनल पेन्शन स्कीम/National Pension Schemes एकं स्वतंत्र सहयोग स्कीम है। जिसका उद्देश्य केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय नागरिकों को रिटायरमेन्ट के पश्चात एक निश्चित आय प्रदान करना है।  अधिक जानकारी के लिए इस लेख को जरूर पढ़ें।

pension schemes - seniorcitizenindia.com

pension schemes

इंदिरा गाँधी नेशनल ओल्ड ऐज पेंशन स्कीम्।NOAPS

  • भारत के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 2007 में शुरू की गई है।
  • इस योजना को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना/National Old Age Pension Scheme (एनओएपीएस) के नाम से जाना जाता है।
  • यह योजना वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, और विकलांग लोगों को सामाजिक सहायता लाभ प्रदान करती है।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को मासिक पेंशन मिलेगी।
  • इस योजना के बारे में दिलचस्प बात यह है कि यह एक गैर-योगदान योजना है।
    • जिसका अर्थ है कि लाभार्थी को पेंशन प्राप्त करने के लिए किसी भी राशि का योगदान नहीं करना पड़ता है।
    • लाभार्थी को बीपीएल कार्डधारक होना चाहिए और किसी अन्य स्रोत से वित्तीय सहायता का कोई नियमित स्रोत नहीं होना चाहिए।
  • यदि लाभार्थी 60 से 79 वर्ष के बीच है, तो 200 रुपये की मासिक राशि दी जाती है और 80 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए, 500 रुपये की राशि।
  • पेंशन राशि को लाभार्थी या डाकघर के खाते से सुसज्जित बैंक खाते में जमा किया जाएगा।
  • आप इस योजना के लिए आवेदन करने के तरीके के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।